स्काउट ने ठाना है कोरोना दूर भगाना है!

 


स्काउट गाइड ने ठाना है, कोरोना को हराना है,नारों के साथ किया जागरूक बस्ती। जंग अभी जारी है,हम सभी को कोविड-19 से खुद को भी औरों को भी बचाना है और इसके लिये सामाजिक दूरी का तरीका सर्वोत्तम साबित हुआ है। बचाव ही एक मात्र रास्ता है,मास्क का सही प्रयोग,सामाजिक दूरी का पालन करके हम खुद को और अपने प्रियजनों के जीवन को सुरक्षित कर सकते हैं


,यह विचार खण्ड शिक्षा अधिकारी विक्रमजोत हेमलता त्रिपाठी ने जरूरत मंदों को मास्क वितरण करते हुए व्यक्त किया,वह पूर्व माध्यमिक विद्यालय छावनी में आयोजित कोविड-19 जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित कर रही थीं। इससे पूर्व प्राथमिक विद्यालय जितियापुर,पूर्व माध्यमिक विद्यालय छावनी, कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय के स्टाफ और स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा रैली निकाल कर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए लोगों को जागरूक किया।


इस अवसर पर थर्मल स्क्रिनिग और ऑक्सीमिटर द्वारा मौजूद लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया,बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों  को ब्लाक स्काउट मास्टर संतोष सिंह की अगुवाई में मास्क वितरित किया गया। स्काउट गाइड द्वारा नारे लगाते हुये स्काउट गाइड ने ठाना है,कोरोना को हराना है,दो गज की दूरी,है बहुत ही जरूरी,के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया,जरूरत मन्दो को मास्क वितरित किये गये।


जनपदीय स्काउट शिक्षक,जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह ने कहा कि टीम भावना से कार्य करते हुऐ,सामूहिक प्रयास से हम कोरोना महामारी को हरा सकते हैं,बताया कि ड्रेस वितरण में शासनादेश क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार द्वारा एक नियमित ड्रेस के साथ, एक स्काउट, गाइड ,कब ,बुलबुल की वर्दी दिये जाने के सम्बन्ध में निर्देश जारी किया जा चुका है। प्रधानाध्यापिका ज्योति सिंह,उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह,व्यायाम शिक्षक भीमसेन सिंह,वार्डेन विनीता,नन्दलाल,प्रभाकर,सुधीर मौर्य, महेंद्र, प्रदीप, बालेन्द्र भूषण, नीलम कुमारी प्रियंका सिंह सरिता पटेल इंदु कनौजिया संगीता पूजा राठौर,सुमन सिंह,स्मिता जायसवाल, जगन्नाथ सोनी आदि की सहभागिता रही।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form