शाहगंज ,खुटहन में पृथ्वीराज सिह की प्रतिमा का अनावरण.

पृथ्वीराज सिंह की प्रतिमा स्थापित


जौनपुर।


खुटहन के लोनियापट्टी गाँव में शाहगंज वाया प्रयागराज राजमार्ग के बगल ग्रामीणो के सामूहिक सहयोग से महान पराक्रमी राजा स्व पृथ्वीराज चैहान की प्रतिमा स्थापित की गई। बतौर मुख्य अतिथि बिधायक रमेश मिश्रा ने पूजन अर्चना कर प्रतिमा का अनावरण किया। श्री मिश्रा ने कहा कि हमारे देश के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरो में दर्ज पृथ्वी राज चैहान का नाम हमें एक इमानदार, कर्तव्यनिष्ठ और सैद्धांतिक जीवन जीने की ही प्रेरणा देता है। वह हमें अपने लक्ष को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास करते रहने की भी सीख देते है


। इतिहास गवाह है उन्होने अपने राज्य और समाज की रक्षा के लिए विदेश से आये आततायी राजा मोहम्मद गोरी से कई बार युद्ध किया। उसे पराजित कर बाद में प्राणदान देकर छोड़ भी दिया था। लेकिन वही लुटेरा राजा धोखे से आक्रमण कर उन्हें बंदी बना लिया था। उनके साथ चंद्रबरदायी को भी कैद कर लिया गया।  उनका ब्यक्तित्व आज भी हमें अपने लक्ष की तरफ बढ़ते रहने को प्रेरित करता है। इस मौके पर फतेबहादुर चैहान, संदीप चैहान, नारद चैहान आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता पूर्व प्रमुख रमेश सिंह व संचालन ग्राम प्रधान जयसिंह चैहान ने किया।


 


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form