ससुरालियों से प्रताणित ने कहा मुझे सास,ससुर से खतरा!

बस्ती । ससुरालियों द्वारा उत्पीड़न की शिकार होने के बाद नैहर में रह रही काजोल वर्मा ने पुलिस अधीक्षक को रजिस्टर्ड पत्र भेजकर पति, ससुर,  सास, ननद व जेठानी के विरूद्ध दहेज उत्पीड़न में मुकदमा पंजीकृत कराते हुये  अपने जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है।


पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के मंगलबाजार नैहर में रह रही काजोल वर्मा ने पुलिस अधीक्षक को दिये पत्र में कहा है कि 7 फरवरी 2019 को उसका विवाह हिन्दू रीति रिवाज से विकास पुत्र विश्वनाथ सोनी निवासी मंगलबाजार थाना पुरानी बस्ती के साथ हुआ। वह बड़े सपने लेकर ससुराल गई और कुछ दिन रहकर अपने नैहर आ गई। उसके पति विकास कुमार सोनी केनरा बैंक लार पिण्डी जनपद देवरिया में बैंक मैनेजर पद पर कार्यरत हैं। जब वह दोबारा विदा होकर ससुराल गई तो पति विकास, सास विभा देवी, ससुर विश्वनाथ सोनी, ननद अंजली सोनी, जेठानी सीमा सोनी आदि दहेज के लिये प्रताडित करने लगे जबकि मेरे भाईयों ने दहेज में पर्याप्त उपहार दिये थे। वे लोग आये दिन दहेज के लिये प्रताडित करने के साथ ही कार की मांग करने लगे।


एसपी को भेजे पत्र में काजोल ने कहा है कि दहेज के नाम पर कार की मांग किया जाने लगा, 30 जून 2019 को दहेज की मांग को लेकर उसे मारा पीटा और यह कहकर घर से निकाल दिया कि बिना दहेज लिये वापस मत आना वरना तुम्हें जान से मार देंगे। काजोल अपने नैहर आ गई और यह सोचकर चुप रही कि शायद ससुरालियों का मन बदल जाय और समझौता हो जाय किन्तु ससुराल वाले अपनी जिद पर अड़े हैं और उसे नहीं ले गये। काजोल ने मांग किया है कि  पति, सास, जेठानी, ननद आदि पर पुरानी बस्ती थाने में मुकदमा पंजीकृत कराकर उसे न्याय दिलाया जाय । 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form