सरदार सेना ने पुतला जलाकर किया विरोध प्रदर्शन
जौनपुर।
जिले के सिरकोनी विकास क्षेत्र के राजेपुर बाजार में सरदार सेना सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने सरकार का पुतला जलाया । इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष धीरज यादव ने बताया कि सरदार सेना समाजिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आर एस पटेल अपने कई साथियों के साथ प्रतापगढ़ सभापति यादव ब्लाक प्रमुख पति के परिजनों से मुलाकात करने के लिए देवसरा गये थे कि जहां पर देवसरा थानाध्यक्ष ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया
इस प्रकार की घटना का विरोध-प्रदर्शन करते हुए वर्तमान सरकार पुतला जलाया गया तथा सरकार से मांग करते हुए कहा गया कि जल्द से जल्द राष्ट्रीय अध्यक्ष को रिहा किया जाए नहीं तो हम सरदार सेना के लोग सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे अगर किसी भी प्रकार की कोई क्षति होती है तो उसका पूरा जिम्मेदार वर्तमान सरकार होगा इस दौरान रोहित विश्वकर्मा,विकास,लादेन अन्सारी, विक्की, आरिफ,सलमान आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।