सपा कार्यकर्ताओं ने कलक्टर जोनपुर को ज्ञापन सौपा

सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन


जौनपुर। समाजवादी पार्टी के युवजन सभा, लोहिया वाहिनी, मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड व छात्रसभा ने सोमवार को राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी को सौंपा। इस दौरान पुलिस से कार्यकर्ताओं की धक्का मुक्की हुई। इसी दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में बेहाल किसान, महंगी शिक्षा, बेरोजगारी, निजीकरण में भ्रष्टाचार, आरक्षण, बीएड प्रवेश परीक्षा में दलित छात्रों के निःशुल्क प्रवेश पर रोक आदि मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस मौके पर राकेश यादव  ने कहा कि वर्तमान सरकार दलित, किसान व छात्र विरोधी है। प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है। युवा परेशान हैं।


  प्रदेश में वर्तमान समय में पिछले 45 वर्षों के सबसे उच्चतम स्तर पर बेरोजगारी के आकड़ें युवाओं को डराने वाले हैं। लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष भानु प्रताप मौर्या ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा आरक्षण पर दोहरा हमला किया जा रहा है। दलित व पिछड़े वर्गों के आरक्षण में सरकारी नौकरियों व पदों की कमी की जा रही है। मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष गुड्डू सोनकर ने कहा कि सरकार द्वारा महत्वपूर्ण नियोक्ताओं को बेचने तथा उसका निजीकरण किया जा रहा है।   इस मौके पर दिलीप प्रजापति, शिवम यादव, राजवीर यादव, प्रमोद यादव, युवराज सोनकर, लालू बनवासी, रजनीश यादव, आनन्द जायसवाल, विशाल गुप्ता, संदीप सोनकर, राहुल चैरसिया, शिवा माली, अभी तिवारी, विनय यदव, आशीफ शाह, कमलेश, आकाश आदि मौजूद रहे।


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form