साढ़े 13 लाख के अवैध रेल टिकट के साथ एक किशोर गिरफ्तार,बड़ी मात्रा में कम्यूटर ,चेकबुक आदि बरामद,शाहगंज आर पी यफ की बड़ी कामयाबी!

साढ़े 13 लाख के  अवैध टिकट के साथ दबोचा


          जौनपुर


। आरपीएफ शाहगंज ने 836 अवैध टिकटों के साथ एक किशोर को हिरासत में लिया है। बरामद टिकटों की कीमत साढ़े 13 लाख रुपये बताई जा रही है। सभी टिकटों को आइआरसीटीसी के पर्सनल आइडी पर बुक किया गया है। हिरासत में लिया गया निखिल बरनवाल सरपताहां थाना क्षेत्र का रहने वाला है।  आरपीएफ को सूचना मिली थी कि यहां आइआरसीटीसी के पर्सनल आइडी पर अवैध टिकटों का धंधा किया जा रहा है। इसके बाद आरपीएफ प्रभारी संदीप कुमार यादव के निर्देशन में गठित टीम सोमवार को दोपहर बाद आजाद चैक स्थित एक मोबाइल दुकान पर पहुंची। जांच-पड़ताल निखिल के पास से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद व लुधियाना समेत अन्य स्थानों के 836 ई-टिकट मिले।  आरोपित सभी टिकटों को हाईस्पीड नेट से बुक करता था। उसके मोबाइल को जब्त करने के साथ इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही   टीम में उप निरीक्षक प्रभु नारायण सिंह, अनिल कुमार संजय शामिल रहे। आजमगढ़ में रेल टिकट के फर्जी कारोबार का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार रेलवे सुरक्षा बल आजमगढ़ और औडि़हार की संयुक्त टीम ने सोमवार को बिलरियागंज के ओमार टूर एंड ट्रेवल्स पर छापा मारकर रेल टिकट के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया।  संचालक इम्तियाज अहमद निवासी अलाउद्दीन पट्टी, थाना बिलरियागंज को गिरफ्तार करने के साथ उसके खिलाफ आरपीएफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। छापे के दौरान मिले 10 अदद आरक्षित ई-टिकट में छह टिकट की यात्रा अवधि शेष थी जबकि चार की बीत चुकी थी।  छानबीन में पता चला कि संचालक अधीकृत एजेंट नहीं है एवं पर्सनल यूजर आइडी से जरूरतमंदों को मूल्य से अधिक रुपये लेकर टिकट बनाता था। टिकट बनाने में प्रयुक्त उपकरण एक लैपटॉप, एक प्रिंरटर, एक डोंगल, संबंधित केबल तथा 19500 रुपये नकद, बैंक पासबुक, चेकबुक, मोबाइल आदि बरामद किया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form