राष्ट्रीय सेवायोजना का 51 वां स्थापनआ दिवस समारोह सम्पन्न

 


 


संतकबीरनगर


: गंगा देवी कपिलदेव तिवारी महाविद्यालय भुजैनी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने राष्ट्रीय सेवा योजना का 51वां स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। हालंकि यह स्थापना दिवस पर कोरोना महामारी को देखते हुए विचार गोष्ठी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आनलाईन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य व कार्यक्रम अधिकारी 


 


डा. वेदप्रकाश झा ने मां सरस्वती, महात्मा गांधी और राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर  प्राचार्य ने अपने अनुभव बताए साथ ही महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ ने अपने विचारों से स्वयं सेवकों का उत्साह वर्धन किया।


उन्होंने कहा कि कोविड 19 जैसी महामारी में स्वयं सेवकों ने मानवता का धर्म समझकर योगदान दिया वो बेहद सराहनीय है। स्वयं सेवक लगातार अपनी जान की परवाह किए बगैर तमाम पीड़ितों की मदद में अपना हाथ बढ़ाया है। इस अवसर पर डा0 रंगनाथ तिवारी, आंनद शुक्ल, हरिशंकर शुक्ल, नीरज त्रिपाठी, दुर्गेश शुक्ला, सूर्य सेन  मिश्र, भोला अग्रहरि समेत अनेक लोग मौजूद रहे।


 


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form