राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जाएगा

बस्ती 4 सितम्बर 


सितम्बर माह राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जायेगा। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी सीडीपीओ के साथ बैठक करके प्रत्येक दिन आयोजित की जाने वाली गतिविधियों को संचालित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान डिजिटल पोषण पंचायत, पोषण वाटिका, स्तनपान, ऊपरी आहार पर विशेष बल दिया जायेगा।


उन्होंने निर्देश दिया कि इस दौरान पोषण माह में कुपोषित/अति कुपोषित बच्चों की सूची तैयार कराते हुए स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सैम/मैम बच्चों का चिन्हांकन किया जायेगा। पोषण माह के दौरान विभागीय कर्मचारी एवं लाभार्थी दो गज की दूरी बनाये रखेंगे, मॉस्क एवं सेनेटाइजर का नियमित प्रयोग करेंगे तथा हाथ धोते रहेंगे। कार्यक्रम का आयोजन पर्याप्त बैठने की जगह पर ही आयोजित किया जायेगा। कोविड-19 के प्रोटोकॉल के सम्बन्ध में भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जायेगा।


 


उन्होंने निर्देश दिया कि पोषण विषय पर ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। वीसी के द्वारा विभिन्न विषयों पर पोषण से सम्बन्धित विभागों के बीच वार्तालाप आयोजित किया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर किचन गार्डेन तैयार किया जायेगा। फल एवं सब्जियों एवं सूक्ष्म पोषक तत्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जायेगी। बैठक का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी सावित्री देवी ने किया। इसमें सभी सीडीपीओ, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


 


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form