राम भरोसे प्रेम की नईया फ़िल्म की शुरुआत

बृहस्पति कुमार पाण्डेय


“प्रेम की नइया राम के भरोसे” से गायक विवेक पाण्डेय बतौर लीड अभिनेता करेंगे शुरुआत


अयोध्या /भोजपुरी गायन यूपी बिहार में तहलका मचाने के बाद अब भोजपुरी गायक से भोजपुरी फिल्म के नायक बन कर आ रहें हैं। अयोध्या जनपद के मूल निवासी विवेक पाण्डेय अपनें खांटी भोजपुरी लोकगायन के लिए जाने जाते हैं । वह जब मंच पर गाना शुरू करते हैं तो समां बंध जाता है। उनके इसी पॉपुलरटी को देखते हुए आजमगढ़ के रहनें वाले भोजपुरी मशहूर एक्टर संतोष श्रीवास्तव नें विवेक पाण्डेय को लीड रोल में लेकर भोजपुरी फिल्म “प्रेम की नइया राम के भरोसे” बनाने की घोषणा की है । जिसका भव्य मुहूर्त अयोध्या में किया गया।


दशरथ गद्दी भवन अयोध्या में इस फिल्म का विधिवत मुहूर्त दशरथ गद्दी के महंथ बृजमोहन दास नें विधिविधान से किया । इस मौके पर फिल्म के निर्माता और निर्देशक संतोष श्रीवास्तव नें बताया जैसा की फिल्म के नाम “प्रेम की नइया राम के भरोसे” से ही जाहिर होता है की इस फिल्म की कहानी रोमांश पर आधारित होगी। जब की इस फिल्म में कॉमेडी एक्शन और मार धाड़ का जबरदस्त तड़का भी देखनें को मिलेगा।  


उन्होंने बताया की इस फिल्म में मुख्य लीड रोल में भोजपुरी बेल्ट में गायन की बदौलत अलग पहचान बना चुके विवेक पाण्डेय होंगे। जब की सेकेण्ड लीड रोल में आशीष यादव होंगे। वहीँ मशहूर कॉमेडियन सीपी भट्ट व संजय वर्मा भी फिल्म के मुख्य भूमिकाओं में होंगे । इस फिल्म की कहानी गौरव पटेल नें लिखी है। संजय श्रीवास्तव नें बताया की इस फिल्म की शूटिंग 21 सितंबर से अयोध्या व मिल्कीपुर के विभिन्न लोकेशन पर की जाएगी।


निर्देशक संतोष श्रीवास्तव नें बताया की इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे अभिनेता विवेक पांडे बचपन से गाने के शौक़ीन रहें हैं। जिसकी बदौलत उन्होंने गायन में एक अलग ही मुकाम हासिल किया है। हाल ही में भोजपुरी की सबसे बड़ी म्यूजिक कम्पनी वेब से रिलीज हुए और विवेक पाण्डेय के गाये एक गाने को भोजपुरी बेल्ट में खासा पसंद किया गया था। संतोष श्रीवास्तव ने बताया  की लोग अपने प्रिय गायक को सिनेमा के रुपहले पर्दे पर जरुर पसंद करेंगे और उनकी आने वाली यह फिल्म सुपरहिट साबित होगी । क्यों की फिल्म की कहानी ऐसी है की इसे पूरे परिवार के साथ बैठ कर देखा जा सकेगा ।


फिल्म के मुहूर्त के मौके पर कॉमेडियन, निर्माता व निर्देशक संतोष श्रीवास्तव, कॉमेडियन संजय वर्मा, कॉमेडियन सीपी भट्ट, शिवशंकर यादव, आशीष यादव, जनार्दन पांडे, बबलू पंडित, बृज मोहन तिवारी, श्रुति यादव तमाम लोग मौजूद रहे।


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form