मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।
गाजीपुर में पूर्व प्रधान की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गयी। जानकारी के अनुसार बहरियाबाद थाना क्षेत्र के चकफरिद गांव निवासी नूर मुहम्मद 52 वर्ष को रविवार की भोर में किसी ने फोन कर बुलाया। दशमी के पोखरा के पास अज्ञात लोगों ने चाकू से हमला कर हत्या कर दिया। सुबह जब ग्रामीण खेत की तरफ जा रहे थे तो देखा कि नूर मुहम्मद का शव पड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में मृतक के बड़े भाई पीर मुहम्मद ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या कर मुकदमा दर्ज कराया है।