पुलिसिया उत्पीड़न व प्रताड़ना पर जौनपुर कांग्रेस का धरना!

 


पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन


जौनपुर।


जनपद  के थाना नेवढिया अंतर्गत सितमसराय चैकी इंचार्ज व पुलिस कर्मियों के द्वारा महिलाओं पर बर्बरता पूर्वक लाठी चलाए जाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित विभाग के प्रदेश सचिव पंकज सोनकर के नेतृत्व में अनुसूचित विभाग कांग्रेस का पीड़ित परिवार के साथ न्याय की लड़ाई लड़ने के लिए कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जिला अधिकारी कार्यालय पर पहुचकर जोरदार प्रदर्शन कर पीड़ित दलित महिला परिवार को न्याय दिलाने की गुहार लगाई और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित विभाग के प्रदेश के उपाध्यक्ष पूर्व विधायक राम सजीवन निर्मल ने जिलाधिकारी से कहा कि अगर इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही नहीं की जाती है तो हम   आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ता डॉक्टर आरसी पांडे,रमाशंकर गौतम, नंदलाल गौतम, श्रीमती सीमा भारती, संदीप सोनकर, अनिल सोनकर, माही सोनकर,चंद्रशेखर, रंजीत अंबेडकर, महेंद्र बेनवंशी,रजनी सोनकर,रूपेंद्र सोनकर सहित दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form