प्रियंका ने कहा कोरोना किट व आकसोमिटर, की खरीद उत्तरप्रदेश के सबसे बड़ा घपला,घोटाला

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने टियूट कर कहा है कि कोरोना किट खरीद में यूपी के सभी जिलों में घोटाला हुआ है। यूपी सरकार घोटालेबाजों को बचाने में लगी है। इससे पहले डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए खरीदी गई पीपीई किट में हुए घोटाले के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जीपीओ पर गांधी प्रतिमा के सामने जोरदार प्रदर्शन किया।कांग्रेसी पीपीई किट घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे थे।प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई।पुलिस ने कार्यकर्ताओं को बल पूर्वक हिरासत में लेकर ईको गार्डन भेज दिया। बहुत समय बाद कांग्रेसी इतनी बड़ी तादात में उत्साह के साथ शनिवार को राजधानी की सड़क पर दिखे। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान के नेतृत्व में कई कांग्रेसी प्रदर्शनकारियों ने पीपीई किट भी पहन रखी थी। प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने के लिए पुलिस को  ताकत लगानी पड़ी। पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़प भी हुई। महानगर अध्यक्ष समेत अन्य प्रदर्शनकारियों को हाथ - पैर पकड़ कर बस में लादना पड़ा। चौहान ने कहा कि कोरोना जैसी आपदा में 65 जिलों में पीपीई किट घोटाला हुआ है। किटों को कई गुना दामों में बेचा और खरीदा गया। उन्होंने कहा कि हमें एसआईटी जांच पर भरोसा नहीं है। सीबीआई जांच होनी चाहिए। सीबीआई जांच नहीं हुई तो आगे भी कांग्रेस सड़क पर उतरेगी और प्रदर्शन करेगी। प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, डॉ. सहजाद आलम, डॉ. आरसी उप्रेती, शाहिद अली, मनीष कुमार, मनोज तिवारी, डीपी सिंह समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form