फाँसी लगाकर अधेड़ ने दी जान!

फांसी लगाकर अधेड़ ने दिया जान


जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गरियांव में मंगलवार की रात्रि एकअधेड़ ने गले मे फांसी का फंदा लगाकर चुल्ले से झूलकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहंुची पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पेास्टमार्टम  के लिए भेज दिया। बताते हैं कि गरियांव निवासी ओमप्रकाश हरिजन प्रतिदिन की तरह भोजन कर कमरे में सोने चला गया देर रात्रि गले मे फांसी का फंदा लगाकर  चुल्ले से झूल कर आत्महत्या कर लिया। ओमप्रकाश के दो पुत्र दिलीप और विवेक कुमार है।  दिलीप की शादी दो वर्ष पूर्व हो चुकी है विगत दो दिन पूर्व लड़को से किसी बात को लेकर ओमप्रकाश से कहासुनी हुई थी। तब से हो ओमप्रकाश घरवालों से नाखुश था।  बुधवार की सुबह जब परिवार वाले सोकर उठे देखा पिता ओमप्रकाश नही उठे है।  परिजन कमरे में पिता को चुल्ले से लटका हुआ देख दंग रह गए और  घर मे कोहराम मच गया । तत्काल पुलिस को जानकारी दी मौके पर पहुची पुलिस ने शव को  नीचे उतरवाया।  


 


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form