बस्ती 13 सितम्बर
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत 110 में से 94 आंगनबाड़ी केंद्र भवन, 59 में से 49 बकरी शेड, 1035 में 885 पशु शेड, 31 में 22 पोल्ट्री शेड तथा 201 में 120 फार्म पान्ड़ का निर्माण पूरा हो गया है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होंने बताया कि 20 जून से प्रारंभ होकर यह अभियान 125 दिन में पूरा करने का लक्ष्य है। जिलाधिकारी ने निर्धारित अवधि में सभी कार्य पूरा करने के लिए सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है। विकास भवन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा मनरेगा धनराशि से निर्माण कराए जा रहे इन कार्यों से स्थानीय लोगों को काम मिला है।
उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत 1235 ग्राम पंचायतों में 2836 कार्य चल रहे हैं जहां 32477 श्रमिक लगे हैं। उन्होंने समीक्षा में पाया कि 12677 मजदूरों का आधार कार्ड अंकन नहीं किया गया है। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी मजदूरों का आधार कार्ड अंकन अवश्य किया जाए।
उन्होंने बताया कि 1235 में से 758 ग्राम पंचायत भवन स्वीकृत किया गया है जिसमें से 761 का निर्माण कार्य चल रहा है। इसी प्रकार 994 स्वीकृत के सापेक्ष 648 सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य चल रहा है।
जिलाधिकारी ने बताया कि संचारी रोग की रोकथाम के लिए मनरेगा के तहत 1216 सोक पिट के निर्माण का कार्य चल रहा है। इसमें से 251 सामुदायिक तथा 965 व्यक्तिगत है। 199 विद्यालयों में भी सोक पिट का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया है। उन्होंने बताया की कुल 2784 सोक पिट चिन्हित किए गए हैं जिसमें से 565 सामुदायिक तथा 2219 व्यक्तिगत हैं। 333 प्राइमरी और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में भी सोक पिट का निर्माण कार्य कराया जाना है।
उन्होंने बताया कि 687 सोक पिट का निर्माण पूरा कर लिया गया है जिसमें से 98 सामुदायिक तथा 589 व्यक्तिगत हैं। 52 स्कूलों में भी सोक पिट का निर्माण पूरा कर लिया गया है। बैठक में जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, पीडी आरपी सिंह, उपायुक्त मनरेगा इंद्रपाल सिंह तथा सभी खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।