बस्ती ,उत्तर प्रदेश 19 सितंबर
पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती रवीन्द्र सिंह के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी रूधौली शक्ति सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मुण्डेरवा अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में व वरि0उ0नि0 योगेन्द्र नाथ, उ0नि0 रामदेव व उ0नि0 दुर्विजय चौधरी एवं थाना मुण्डेरवा पुलिस फोर्स द्वारा आज कस्बा मुण्डेरवा बाजार में अवैध पटाखा की सूचना पर सुनील जायसवाल की दुकान से 30 गत्ता अवैध पटाखा पाया गया, जिसको कब्जे में लेकर अभियुक्त सुनील जायसवाल को गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना मुण्डेरवा पर मु0अ0सं0 233/2020 धारा- 9 ख(ख) बिस्पोटक अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. सुनील जायसवाल पुत्र शिवराम साकिन कस्बा मुण्डेरवा बाजार लोहदर थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती ।
बरामदगी का विवरण -
30 गत्ता अवैध पटाखा लगभग 04 कुन्तल ।