मेडिकल कराने गयी पुलिस ने फरियादी को ही पीटा!

मिल्कीपुर, अयोध्या।


 


खंडासा थाना क्षेत्र के हाड़मऊ मोहम्मदपुर गांव में गैर समुदाय के मनबढ़ दबंगो ने दलितों को दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडों और चाकू से वार कर पूरा शरीर लहूलूहान कर डाला। जिसमें तीन लोगों का सर फट गया है और आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पीड़ित की तहरीर पर खंडासा पुलिस ने एक समुदाय विशेष के आधे दर्जन लोगों के ऊपर गंभीर धाराओं में केस पंजीकृत तो कर लिया है। लेकिन गरीब दलित परिवार के घायलों पर मेडिकल करवाने की बात पर खंडासा थाने के एक मनबढ़ सिपाही ने ऐसा कहर ढाया कि पीड़ित परिवार कार्यवाही के बजाय जान बचाने के लिए शरणगाह ढूढ़ने लगा।आरोप है कि खंडासा थाने पर तैनात सिपाही संदीप यादव ने पीड़ितों की जमकर पिटाई की है। जिसके बाद पीड़ित अपने घर वापस चले आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है


 


खंडासा थाना क्षेत्र के हांडमऊ मोहम्मदपुर गांव में नाले पर दरवाजा लगाने के विवाद में एक समुदाय विशेष के लोगों ने दलितों के घर में घुसकर महिलाओं समेत छह लोगों को लाठी-डंडों से जमकर पीटा। जिसमें तीन लोगों को गंभीर चोटे आई हैंं। पीड़ित मलखान कनौजिया पुत्र हितलाल की  तहरीर पर खंडासा पुलिस ने साकिब, मोहसिन,बदरुद्दीन ,सैफ अली ,अनीस व अखलाक के विरुद्ध एससी/एसटी एक्ट समेत गंभीर धाराओं में एफआईआर पंजीकृत कर लिया है। घटना गुरुवार  शाम लगभग 8 बजे की बताई गई 


 


    बताया गया कि शाम को मलखान का परिवार अपने दरवाजे पर बैठा हुआ था। इसी बीच गांव के ही रहने वाले साकिब, मोहसिन, बदरुद्दीन, सैफ अली, अनीस व अखलाक ने लाठी-डंडों से लैस होकर इनके ऊपर हमला बोल दिया। जिसमें तीन लोगों को गंभीर चोट आई हैंं। पीड़ित जब थाने पर एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे तो मुकदमा पंजीकृत करने के बाद मेडिकल कराने के नाम पर थाना खंडासा के मनबढ़ सिपाही संदीप यादव ने पीड़ित के पिता और चाचा के साथ गंभीर रूप से घायलों की थाने में ही जमकर पिटाई कर दी। वीडियो बना रहे एक लड़के का मोबाइल भी छीन कर पटक दिया गया। पीड़ितों ने बताया कि एसएसपी अयोध्या से सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं


 


थानाध्यक्ष खंडासा संतोष कुमार सिंह ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर केस पंजीकृत कर लिया गया है। तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बाकी लोगों की तलाश की जा रही है ।। है।।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form