मेडिकल कालेज निर्माण में शिथिलता पर डीएम सख्त,कार्यदाई संस्था को शीघ्र पूर्णता के निर्देश!

 


 


बस्ती 05 सितम्बर 2020


मेंडिकल कालेज में चल रहे निर्माण कार्य समय से पूरा न होने पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने असंतोष व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया है। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि कार्य करने की प्रगति अत्यन्त धीमी है।


जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि मजदूरों की संख्या बढाकर काम मे तेजी लाये। कोविड-19 के कारण लाकडाउन की अवधि समाप्त हो गयी है। इसलिए कार्य अपूर्ण रहने का कोई कारण नही है। प्रधानाचार्य ने बताया कि फायरफाईटिंग के लिए गढ्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है। केविल अभी तक नही डाला गया है। अण्डरग्राउण्ड टैंक बन गया हैं परन्तु पम्प लगाने का कार्य अभी नही हुआ है। संबंधित ठेकेदार द्वारा कार्य में रूचि नही ली जा रही है।


उन्होने यह भी बताया कि मल्टीपरपज हाल में फाल्स सीलिंग/टाईल्स अभी तक नही लगाया गया है। साथ ही अन्य कार्य भी अवशेष है। मेन गेट से लेकर अन्दर तक सभी सड़के अपूर्ण है। सड़क ऊची-नीची भी है, कम चैड़ी है तथा मानक के अनुरूप नही है।


कार्यदायी संस्था के अपर परियोजना प्रबन्धक एससी चैधरी ने बताया कि केविल लाईन काफी ऊपर है, जिससे सड़क बनाने में समस्या आ रही है। टाईल्स आने में विलम्ब हो रहा है। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता से वार्ता करके केविल लाईन सही करवाने का निर्देश दिया।


जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सभी निर्माण कार्य 15 दिन के अन्दर पूरा करें। कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि एकेडमिक ब्लाक, ब्लाक ए0बी0सी0, हास्टल ब्लाक, ब्वायज हास्टल, गल्र्स हास्टल, इन्टर्न हास्टल, ब्वायज एण्ड गल्र्स, रेजीडेण्ट हास्टल, नर्सेज हास्टल, रेजीडेन्सियल ब्लाक, टाईप 2, 3, 4, 5, 6 आवास पूर्ण कर लिया गया है।  


बैठक में एडीएम रमेश चन्द्र, प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज डाॅ0 नवनीत कुमार, वित्त नियंत्रक श्रीनिवास त्रिपाठी, कार्यदायी संस्था के सहायक अभियन्ता सतेन्द्र सिंह, कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर मनोज कुमार उपस्थित रहें।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form