मिल्कीपुर, अयोध्या।
इनायतनगर थाने के शाहगंज पुलिस चौकी के क्षेत्र के सोहवल सलोनी गांव में मौसेरे भाई ने रिश्ते की कत्ल कर दिया।पिछले 6 सितंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती की मौत हो गई थी।जिसमें लोगों ने हत्या की आशंका व्यक्त किया था। ग्राम प्रधान के द्वारा थाना इनायतनगर में घटना की जानकारी दी गयी थी।
इनायतनगर थाने के पुलिस चौकी शाहगंज क्षेत्र ग्राम सोहवल सलोनी मजरा बड़ी मठिया में सोमवार की रात गुलशन कुमारी पुत्री स्व हरिवंश यादव उम्र लगभग 21 वर्ष की घर के अन्दर लाश मिली थी। जिसके बारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मृतका गुलशन के भाई रोहित कुमार ने 10 सितंबर को अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का एफआईआर दर्ज कराया था।
इनायतनगर इंस्पेक्टर विजय सेन सिंह ने बताया कि विवेचना के दौरान पता चला कि मृतका के मौसेरे भाई विश्वनाथ उर्फ चिन्टू उर्फ करन पुत्र राधेश्याम यादव निवासी देवकली माफी थाना इनायतनगर ने ही हत्या की है।उन्होंने बताया कि विश्वनाथ अपनी सगी मौसी निन्हा की लड़की गुलशन से प्यार हो गया और दोनों एक दूसरे से मोहब्बत करने लगे।पुलिस ने बताया कि मृतका गुलशन कुमारी ने अपने मौसेरे भाई पर शादी करने का दबाव बनाया।लेकिन विश्वनाथ ने लोक लज्जा वश शादी से इंकार कर दिया।जब विश्वनाथ को लगा कि मामला खुल जायेगा तो उसने 6 सितंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे छत के रास्ते चुपके से गुलशन के कमरे में आया और उसे जमीन पर गिरा कर दपट्टे सज गला दबाकर हत्या कर दिया।पुलिस ने विश्वनाथ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।