गोरखपुर 01 सितम्बर 20।
मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर ने जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पाण्डियन, मुख्य विकास अधिकारी इन्द्रजीत सिंह, प्रधानाचार्य बी0आर0डी0 डा0 गणेश कुमार, डा0 माहिम मित्तल तथा कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम के जी0एम0 एवं अन्य अधिकारियों के साथ बी0आर0डी0 मेडिकल कालेज में निर्माणाधीन 500 बेडेड सुपर स्पेसिएलिस्ट बाल संस्थान का निरीक्षण कर निर्देश दिया कि अवशेष बचे कार्यों को 5 सितम्बर तक पूर्ण कर लिया जाये जिससे शीघ्र बाल संस्थान में डेलीगेटेड कोविड अस्पताल का संचालन आरम्भ किया जा सके। उन्होंने बाल संस्थान के प्रत्येक तल पर निरीक्षण कर कार्यों की प्रगति को देखा।
इसके उपरान्त उन्होंने प्रधानाचार्य एवं अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आक्सीजन पाइपलाइन, वेन्टीलेटर आदि की व्यवस्था एवं अस्पताल संचालन हेतु मानव संसाधन आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। मण्डलायुक्त ने बताया कि यह कोविड के लेवल-3 का चिकित्सालय होगा जिसमें 100 आई.सी.यू. बेड तथा 200 आक्सीजनयुक्त बेड होंगे तथा अस्पताल में आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी।