बस्ती
सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार भट्ट ने मंडलायुक्त को ज्ञापन देकर महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कालेज की ओपीडी शुरू किये जाने की मांग किया है। उन्होने ज्ञापन के माध्यम से उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुये कहा कि महीनों से मेडिकल कालेज की ओपीडी बंद है जिससे मरीजों को परेशानी हो रही है। आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को लखनऊ जाकर इलाज कराना पड़ रहा है।
ओपीडी शुरू होने से अक्षम मरीजों को भी सुविधा मिलने लगेगी और असमय हो रही मौतों में कमी आयेगी। सामाजिक कार्यकर्ता ने यह भी कहा कि देश में भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिये जाया गया विधयेक ठंडे बस्ते में हैं। लोकपाल के लिये अनश्रन करने वाली दो विभूतियां अन्ना हजारे और रामदेव मौन क्यों हैं यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है। उन्होने कहा भ्रष्टाचार के विरूद्ध बात करना भी आपराधिक हो गया है। मेडिकल कालेज की ओपीडी समय रहते नही शुरू की गयी तो कोविड-19 के नाम पर खर्च हो रहे भारी भरकम बजट की सच्चाई जनता के सामने लाई जायेगी। ज्ञापन देते समय कुलदीप जायसवाल, अर्जुन गौड़, गौहर अली, कन्हैया चौधरी, रोशन अली, चन्द्रिका प्रसाद, डटलू सिंह, बद्री यादव, बबलू पाण्डेय आदि मौजूद रहे।