बस्ती 09 सितम्बर 2020
वैज्ञानिक पद्यति से मौन (मधुमक्खी) पालन से कृषि एवं बागवानी आधारित व्यवसाय को बढावा देने के लिए उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अन्तर्गत मौन पालन प्रशिक्षण केन्द्र पर दीर्घकालीन मौन पालन प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत 12 सप्ताह का प्रशिक्षण सत्र दिनाॅक 16 सितम्बर 2020 से 15 दिसम्बर 2020 तक निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेंगा। उक्त जानकारी संयुक्त निदेशक उद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र बस्ती ने दी है।
उन्होने बताया कि प्रशिक्षण में किसी भी आयु के महिलाए एवं पुरूष भाग ले सकते है, जिनके लिए न्युनतम शैक्षणिक योग्यता आठवी उर्तीण होना आवश्यक है। आवेदन के साथ एक नवीनतम फोटो, योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र, बैंक खाते की पासबुक की छायाप्रति के साथ दो सम्भ्रान्त व्यक्ति ग्राम प्रधान, ब्लाक प्रमुख, विधायक, सांसद, चेयरमैन आफ म्यूनिसिपल, खण्ड विकास अधिकारी या राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रदत्त चरित्र प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी संयुक्त निदेशक औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र कार्यालय में स्थित मौन पालन अनुभाग से सम्पर्क स्थापित कर निर्धारित प्रारूप पत्र पर दिनाॅक 16 सितम्बर 2020 तक आवेदन कर सकते है।