तीन लोगों के खिलाफ मारपीट व एससी एसटी का केस दर्ज"
मिल्कीपुर, अयोध्या।
कुमारगंज पुलिस ने मारपीट के मामलें में तीन लोगों के खिलाफ मारपीट व एससी/एसटी एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया है। भुक्तभोगियों ने मारने- पीटने व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग व गाली गलौज करने का आरोप लगाया है।कुमारगंज थाना क्षेत्र के मोहनवा गांव निवासी राजभवन का आरोप है कि मेरे साथ मेरी पत्नी रीता देवी रात में मेरे साथ धान के खेत की रखवाली बीते शनिवार को कर रही थी कि उसी बीच मेरे गांव के अजीत कुमार पुत्र वीरेंद्र कुमार, सचिन पुत्र वीरेंद्र कुमार, राजेंद्र पुत्र राम अचल छुट्टे मवेशी को हाकने को लेकर मेरी पत्नी रीता को मारने पीटने लगे गुहार सुनकर छुड़ाने के लिए जब मैं पहुंचा तो उक्त लोगों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते मुझसे गाली- गलौज करने लगे। विरोध करने पर लात- घूंसों व लाठी- डंडे से मारा-पीटा।किसी तरह ग्रामीणों ने बीच बचाव किया।सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने पीड़ित को थाने भेजा पीड़ित राजभवन कुमारगंज थाने पहुंच कर उक्त लोगों के नाम नामजद तहरीर दी, तहरीर के आधार पर पुलिस ने मारपीट सहित एससी/एसटी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। पीड़ित का कहना है कि मुकदमा पंजीकृत होने के बाद से आरोपियों द्वारा मुझ पर सुलह समझौते के लिए दबाव बनाया जा रहा है। कुमारगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी जांच पड़ताल चल रही है।