बस्ती, 03 सितम्बर 2020।
राष्ट्रीय लोकदल की जिला कार्यकारिणी के बैठक राजभवन में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में किसानों की समस्याओं पर चर्चा करते हुये 15 अगस्त को केन्द्र सरकार द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के नाम पर पारित किये गये 3 अध्यादेशों को किसान विरोधी करार देते हुये इसे वापस लेने की मांग की गयी।
बैठक को सम्बोधित करते हुये पार्टी के युवा महासचिव राजा ऐवर्श्यराज सिंह ने कहा कि 15 अगस्त को पारित 3 अध्यादेश किसानों की आय बढ़ाने के लिये बल्कि उसे अपनी ही जमीनों पर बंधुआ मजदूर बनाने और जमाखोरी को बढ़ावा देने वाले हैं। इससे निजी कम्पनियों का वर्चस्व बढ़ेगा और किसान शोषण का शिकार होगा। राष्ट्रीय लोगकदल किसी कीमत पर ऐसे कानून बर्दाश्त नही करेगी। पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर 6 सितम्बर से आा दर्ज कराया जायेगा। इसके बाद भी सरकार ने अध्यादेश वापस नही लिया तो पूरे प्रदेश में तीन सप्ताह बाद जमीनी स्तर पर विरोध प्रदर्शन शुरू होंगे।
जिलाध्यक्ष राधेश्याम चौधरी ने कहा भाजपा किसानों की हितैसी नही हो सकती। किसानों की आय दोगुनी करने के नाम पर उन्हे गुमराह कर सत्ता हासिल करना भाजपा की एक फितरत है। प्रदेश का किसान इससे वाकिफ हो चुका है। रालोद नेता नेता राय अंकुरम श्रीवास्तव ने कहा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में देश के पूंजीपतियों का विकास हो रहा है। आम आदमी स्थिति बदतर होती है। हालातों से उबारने के लिये सरकार के पास कोई रोडमैप नही है। बैठक में श्रीराम मौर्या, शेर सिंह, सामइन फारूकी, जाबिर अली, सईदुर्रहमान, मो. मुफीद, गंगासागर चौधरी, द्वारिका सिंह, दीपक चौरसिया, सुजीत कुमार, वकास अहमद, अतुल सिंह, रामसुमेर, मो. इरफान आदि मौजूद रहे।