लवजिहाद की चपेट में आई युवतियां हिम्मत कर जिहादी का ही धर्मपरिवर्तन कराए,अपने न करें !

 लब जिहाद का मुद्दा एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल इस बार विश्व हिंदू परिषद ने लव जिहाद से बचने के लिए हिंदू युवतियों को कुछ टिप्स दिए हैं। विश्व हिंदू परिषद के नेताओं का कहना है कि इन टिप्स को अपनाकर हिंदू युवतियां लव जिहाद से बच सकती हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई हिंदू युवती लव जिहाद में फंस गई है तो वह अपने पति का धर्म परिवर्तन कराए।


यह भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट की वकील फराह फैज ने अपने धर्म परिवर्तन पर किया बड़ा खुलासा कही ये बात, देखें वीडियो


आपको बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में लव जिहाद कई घटनाएं पहले सामने आ चुकी हैं। विश्व हिंदू परिषद के नेताओं का कहना है कि यह एक गंभीर मुद्दा है। हम ‘लव जिहाद’ को रोकने के लिए क्या करें और क्या न करें, की एक सूची का पालन करने के लिए विशेष रूप से हिंदू माता-पिता से पूछेंगे। उन मामलों में जहां लव जिहाद पहले ही हो चुका है। हम माता-पिता से आवश्यक कदम उठाने के लिए भी कहेंगे। हम उन माता-पिता के साथ बैठकर विचार करेंगे जिनकी बेटियां लव जेहाद की पीड़िता बन गई हैं। आगे क्या करना है। जहां भी आवश्यक हो, उन्हें कानूनी मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।


यह भी पढ़ें-मुजफ्फरनगर के इस गांव में हुई पंचायत ने विधवा महिला के 5 बच्चों को दिलाया उनका हक


क्या है लव जिहाद


विश्व हिंदू परिषद के मुताबिक हिंदू युवतियों को मुस्लिम युवक हिंदू बनकर अपने प्रेम जाल में फंसाकर शादी कर लेते हैं और उसके बाद उनका धर्म परिवर्तन करा देते हैं। इसको विहिप द्वारा लव जिहाद नाम दिया गया है। अब इसके तोड़ के तौर पर विहिप ने ये टिप्स बताए हैं।


यह भी देखें-स्वास्थ्य विभाग ने कुछ इस तरह से बचाई बच्चों की जान


ये हैं विश्व हिंदू परिषद द्वारा दिए गए लव जिहाद के टिप्स


1.मंगलसूत्र पहनिए और सिंदूर लगाइए


2.हिंदू त्योहार मनाइए


3.घर में धार्मिक माहौल बनाकर रखिए


4.अगर दूसरे धर्म में शादी करके 'फंस' गई हैं तो अपने पति का धर्मांतरण कराने की कोशिश कीजिए


5.पुलिस या विश्व हिंदू परिषद से संपर्क करें


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form