लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार,स्पष्ट आवाज के सम्पादक एस एल सिह के निधन पर शोक सभा

बस्तीः


लखनऊ से प्रकाशित हिन्दी दैनिक अखबार स्पष्ट आवाज के संस्थापक एस.एल. सिंह का निधन हो गया। वे लम्बी बीमारी से पीड़ित थे। एसएल सिंह के निधन से शोकाकुल पत्रकारों ने लोहिया मार्केट स्थित मीडिया दफ्तर पर एक सभा आयोजित कर उन्हे श्रद्धांजलि दी। वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि एसएल सिंह ने स्पष्ट आवाज को स्थापित किया। लखनऊ से प्रकाशित अखबारों में अखबार को अच्छा मुकाम मिला है।


 


यह अच्छी बात है कि उनके सामने ही उनकी अगली पीढ़ी ने जिम्मेदारियों को निभाने का हुनर सीख लिया था। स्पष्ट आवाज के ब्यूरो चीफ अनिल श्रीवास्तव, संदीप गोयल, अशोक श्रीवास्तव, महेन्द्र तिवारी ने भी एसएल सिंह की कठिन मेहनत को याद किया। शोक संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से दिनेश मिश्रा, राजेश पाण्डेय, राकेश तिवारी, प्रेरक मिश्रा, दिलीप पाण्डेय, बलराम चौबे, दिनेश पाण्डेय, कपीश मिश्रा, सुनील कुमार भट्ट, अजय कुमार भ्हवास्तव, जितेन्द्र कौशल, लवकुश यादव, राजेश मिश्रा, अनूप मिश्रा आदि शामिल रहे।


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form