कोरोना की अधिक जाँच संक्रमण कम होने की गारंटी! आयुक्त गोरखपुर

गोरखपुर 12 सितम्बर 20।


मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर ने विडियो काल के माध्यम से  मण्डल के सभी जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर, अपर निदेषक स्वास्थ्य, चारो जनपदो के मुख्य चिकित्सा अधिकारियो,आई.एम.आर.सी गोरखपुर के डाक्टरो, बी0आरडी मेडिकल कालेज के माईको बायोलाजी के डाक्टरो एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो बैठक करते हुये निर्देष दिया कि आई.एम.आर.सी गोरखपुर तथा बी0आरडी माईको बायोलाजी कोरोना मरीजो के आरटीपीसीआर जांच की रिर्पोट षीघ्रता से उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि सभी सीएमओ अपने जनपदो के कोरोना संक्रमितो की सैम्पल को भेजने मे कोई विलम्ब न करे। उन्होने सभी सीएमओ को निर्देष दिया कि बी आर डी मेडिकल कालेज मे मरीेजो की स्थिति को देखते हुये गम्भीर मरीजो को ही भेजे तथा उसकी सूचना अपर निदेषक स्वास्थ्य को अवष्य दे।


मण्डलायुक्त ने ज्यादा से ज्यादा कोरोना संक्रमितो के जांच पर बल देते हुये कहा कि हम सभी को मिलकर ज्यादा से ज्यादा जांच करते हुये कोरोना संक्रमितों की पहचान कर उनका ईलाज करते हुये मृत्यु दर को और कम करना है। उन्होने बीआरडी मेडिकल के डाक्टर माहिम मित्तल को निर्देष दिया कि प्रतिदिन बीआरडी के कोविड अस्पताल मे कितने मरीेज भर्ती है। और कितने बेड खाली है उसकी रिर्पोट दिया जाये। उन्होने डोर टू डोर सर्वे को और बेहतर करने के साथ ही कान्टेªट टेªसिंग को और अच्छे से करने का निर्देष दिया। उन्होने कहा कि जेई/एईएस के मरीजो का ईलाज ईटीसी/पीकू/मिनी पीकू/जिला अस्पताल मे किया जाये तथा गम्भीर मरीजो कांे ही बीआरडी मेडिकल कालेज भेजा जाये। 


 


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form