बस्ती 07 सितम्बर 2020
भारत सरकार द्वारा संचालित फसल अवशेष प्रबन्धन योजना के अन्तरर्गत 14 प्रकार के यंत्र चिन्हित किए गये है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दिया है। उन्होने बताया कि ये सभी यंत्र किसानों को अनुदान पर उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था की गयी है।
उन्होने बताया कि जिले में 24 किसानों को 50 प्रतिशत तथा 09 एफ0पी0ओ0 एवं पंजीकृत कृषक समितियों को फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना के लिए 80 प्रतिशत अनुदान पर यंत्र दिये जायेंगे। इसके अलावा सहकारी समिति /गन्ना समिति/पंचायत के माध्यम से 05 लाख रूपये मूल्य के 80 प्रतिशत अनुदान पर यंत्र उपलब्ध कराये जायेंगे।
उन्होने बताया कि ये सभी कृषि यंत्र 30 सितम्बर तक खरीदे जाने का लक्ष्य है। जिलाधिकारी ने सभी चयनित किसानों से अपील किया है कि कृषि यंत्र समय से खरीद लें और 30 सितम्बर तक पोर्टल पर अपलोड कर दें।