खण्ड विकास अधिकारी पर बच्चो के ड्रेस में कमीशनबाजी का आरोप !

मिल्कीपुर, अयोध्या।


 


    हैरिंग्टनगंज विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय गयासुद्दीनपुर में तैनात एक शिक्षक ने हैरिंग्टनगंज खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार गुप्ता के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिक्षक ने खंड शिक्षा अधिकारी श्री गुप्ता पर बच्चों को सरकार द्वारा निशुल्क मिलने वाले यूनिफॉर्म पर कमीशन बाजी का आरोप लगाया है। यही नहीं शिक्षक ने अपने खंड शिक्षा अधिकारी पर निरीक्षण के नाम पर धन वसूली का भी आरोप मढ़ा है। शिक्षक विजय प्रताप सिंह ने बताया कि हैरिंग्टनगंज खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर तैनात संजय कुमार गुप्ता द्वारा स्कूलों में घूम-घूम कर अपने चहेते व्यक्ति से ही ड्रेस खरीदने का दबाव बनाया जा रहा है। इसके साथ ही शिक्षक ने यह भी आरोप लगाया कि खंड शिक्षा अधिकारी अनावश्यक रूप से स्कूलों में जाकर निरीक्षण के माध्यम से धन वसूली करते हैं।


पीड़ित शिक्षक ने इस बाबत जिला अधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ऑनलाइन शिकायती पत्र भेजा है। शिक्षक ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चों को निःशुल्क वितरित करने के लिए जो ड्रेस उपलब्ध कराया जा रहा है। वह काफी घटिया किस्म का है। वही कुछ शिक्षकों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा कई स्कूलों में अपने चहेते व्यक्ति से ही ड्रेस खरीदने का दबाव बनाया जा रहा है


। यही नहीं इसी दबाव के चलते एक संकुल प्रभारी ने इस्तीफा भी दे दिया है। शिक्षक ने एक क्षेत्रीय नेता का नाम लेते हुए कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी की धौंस से यदि शिक्षक नहीं डरता है तो एक क्षेत्रीय नेता का नाम लेकर उसे डराया जाता है और कहा जाता है कि यदि ड्रेस नहीं लोगे तो अमुक नेता नाराज हो जाएंगे और फिर तुमको कोई बचा नहीं पाएगा। इस बारे में खंड शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय गयासुद्दीनपुर के शिक्षक विजय प्रताप सिंह कम्पोजिट ग्रांट व खेल किट का पैसा खा गया है। जिससे उनको निलंबित किया गया है और वह अपने बचाव में कसीदे पढ़ रहा है।


 


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form