करोना काल::सबकुछ छोड़ मुम्बई से भागे ,फिर कुछ मुम्बई की ओर भाग रहे हैं !

 


 


कोरोना में आये थे सब छोड़, अब मुंबई जाने की होड़


 


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ


।कोरोना काल मे महाराष्ट्र से यूपी आकर बेरोजगार हुए लाखों लोग अब रोजी-रोटी के लिये फिर से मुंबई का रुख कर लिये हैं। यही कारण है कि इन दिनों ट्रेन से वापस मुम्बई जाने वालों की होड़ मची हैं। चारबाग आरक्षण केंद्र पर सबसे ज्यादा टिकटों की बिक्री मुम्बई जाने के लिए हुई। लिहाजा मुम्बई के लिए चलाई जा रही चार ट्रेनों की सभी सीटें फुल हैं। इनमें पुष्पक एक्सप्रेस, कुशीनगर एक्सप्रेस, गोरखपुर-एलटीटी वाया लखनऊ व गोरखपुर-बांद्रा वाया लखनऊ ट्रेनें शामिल हैं।


इन सभी ट्रेनों में लगातार सीटों की वेटिंग चल रही हैं। ऐसे में पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने मुम्बई की ट्रेनों में लगातार बढ़ते यात्री और लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए तीन और ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। 28 सितंबर से चलने वाली तीन ट्रेनों में गोरखपुर से पनवेल, गोरखपुर से बांद्रा, गोरखपुर से एलटीटी शामिल हैं। ये सभी ट्रेनें लखनऊ होकर मुम्बई रवाना होगी। ट्रेनों का ब्यौरा रेलवे के वेबसाइट पर जाकर देख सकते है। इन सभी तीन ट्रेनों में सीटों की बुकिंग रविवार से शुरू हो जाएगी। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form