कन्नौज में दलित साधू की पीटकर हत्या,वाद दर्ज

 


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।


कन्नौज में कुटिया से मोबाइल गायब हो जाने की शिकायत करने निकले दलित साधु की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी। इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक कन्नौज ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव भाऊ खुर्द निवासी सालिगराम दुबे व स्वर्गीय गोकुल सन्यास लेकर गांव के बाहर कुटिया डाल कर रहते थे। उनके कुटिया में घुस कर अमर सिंह के बेटे ने मोबाइल चोरी कर लिया। जिसे कुछ बच्चों ने देख लिया। इसकी शिकायत लेकर वह अमर सिंह के घर गए। जहां अमर सिंह की पत्नी से उनकी कहा-सुनी हो गयी।  इसकी सूचना अमर सिंह के परिवार के लोगों को हुई कि गोकुल घर पर जाकर लड़ाई किया है तो उसके परिजनों ने उसकी पिटाई कर दी। जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। अमर सिंह के परिजनों के विरुद्ध हत्या व एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा लिख लिया गया है। वह साधु नहीं, निसंतान गृहस्थ थे। अपने भतीजे को गोद लिये थे। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form