कलक्टर के निरीक्षण में गायब कर्मियों को नाकाम न दाम

-


बस्ती 23 सितम्बर 2020 


, 23 सितम्बर को विभिन्न सीएचसी/पीएचसी पर कार्यरत 30 कर्मचारी जाॅच में अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने ‘‘नो वर्क नो पे‘‘ के आधार पर उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। अनुपस्थित पाये गये 10 स्थायी तथा 20 संविदा/आउटसोर्सिंग के कर्मचारी है।


स्थायी कर्मचारियों में सीएचसी रूधौली में 01 कर्मचारी चिकित्साधिकारी डाॅ0 अभिषेक कुमार, मरवटिया में 04 कर्मचारी एम0ओ0 डाॅ0 अंकित यादव, एल0एम0ओ0 डाॅ0 विद्याभास्कर, एल0डी0सी0 उमरूल कैशजहाॅ एवं एच0वी0 श्रीमती शान्ति देवी, कुदरहाॅ में 01 कर्मचारी यू0डी0सी0 अंजू सिंह, हर्रैया में 03 कर्मचारी एम0ओ0 डाॅ0 एसके चैधरी, चीफ फर्मासिस्ट शिवशंकर पाण्डेय एवं फर्मासिस्ट कृष्ण कुमार वर्मा, तथा बहादुरपुर में 01 कर्मचारी गिरीश चन्द्र वर्मा ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाये गये।


इसी प्रकार संविदा/आउटसोर्सिंग कर्मचारियों में सीएचसी रूधौली में 01 कर्मचारी एल0एम0ओ0 वर्षा शुक्ला, परसरामपुर में 01 कर्मचारी स्टाफ नर्स शशि रावत, बनकटी में 02 कर्मचारी एलएमओ डाॅ0 रिमझिम मिश्रा एवं स्टाफ नर्स डाॅ0 पूजाॅ मौर्या, कुदरहाॅ में 01 कर्मचारी स्टाफ नर्स दिनेश, हर्रैया में 12 कर्मचारी ए0एन0एम0 सीमा पाण्डेय, बन्दना सिंह, स्टाफ नर्स माया साॅहू, शशी वर्मा, नसीमा अंसारी, अखिलेश पाल, रागनी राव, रूपिका गुप्ता, अवधेश पाल, डी0ई0ओ0 महेश कुमार, फीजियो शिव विशाल सिंह, बी0पी0एम0 कृष्ण मोहन सिंह, साऊघाट में 02 कर्मचारी एमओआरएमबीके डाॅ0 माधवी सिंह एवं आयुष्मान मित्र शिवानी चैधरी, तथा कप्तानगंज में 01 कर्मचारी बी0सी0पी0एम0 प्रदीप कुमार ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाये गये।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form