जौनपुर
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने जिला महिला चिकित्सालय में चिकित्साधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 राकेश कुमार ने बताया कि एमसीएच विंग में कुल 34 कोरोना के मरीज भर्ती हैं, जिनका अच्छे से इलाज किया जा रहा है। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ऑक्सीजन एडवांस में मंगा लिया जाए। अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी न होने पाए। मरीजों का ठीक तरह से इलाज किया जाए। किसी भी व्यक्ति की मौत कोरोना से न होने पाए। समय समय पर चिकित्सको के द्वारा निरीक्षण किया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने भर्ती मरीजों से ऑनलाइन बात की, मरीजो से इलाज एवं अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
शहीद राजेश सिंह के नाम हुआ मार्ग का नामकरण
जौनपुर। राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन गिरीश चंद्र यादव, पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं शहीद राजेश सिंह के पिता राजेंद्र प्रसाद सिंह की उपस्थिति में सिद्द्धीकपुर से जमुआही मार्ग का नामकरण शहीद सैनिक राजेश सिंह मार्ग किया गया। इस अवसर पर माननीय राज्य मंत्री ने कहा कि देश की सेवा में जिस व्यक्ति अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया उसके लिए जितने कार्य किये जायें वे कम है। उन्होंने कहा कि आज से इस मार्ग को शहीद सैनिक राजेश सिंह मार्ग के नाम से जाना जायेगा, यही शहीद राजेश सिंह के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
जिलाधिकारी ने एसडीएम को निर्देश दिया कि शहीद के गांव में अविवादित जगह चिन्हित कर शहीद की प्रतिमा लगाये। पीएमजीएसवाई के अंतर्गत बनी सड़क में गड्ढे हो गए हैं, जिस पर आरईएस को 15 दिन भीतर सड़क को ठीक कराने का निर्देश दिया। शहीद राजेश सिंह के पिता ने कहा कि मेरा बेटा सिर्फ मेरा बेटा नहीं था बल्कि वह देश का बेटा था, जिसने देश के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी। उन्होंने कहा कि उनकी हार्दिक इच्छा है कि उनके शहीद पुत्र का नाम हमेशा जीवित रहे। अधिशासी अभियंता पी.डब्लू.डी. अजय सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।