जनपद के सभी होटल पर्यटन की साइट पर पंजीकरण कराए.

 


संत कबीर  नगर  26 सितम्बर,


हाॅस्पिटैलिटी सेक्टर के अन्तर्गत होटल उद्योग को प्रोत्साहन दिये जाने हेतु पर्यटन मत्रांलय भारत सरकार ने निर्देश दिया है कि जनपद के सभी होटल, लाॅज, गेस्टहाउस, पेईंग गेस्टहाउस, बेड एण्ड बे्रेकफास्ट, होम स्टे आदि अन्य आवासीय ईकाइयों को विभाग के पोर्टल ूूूण्ीवजमसबसवनकण्दपबण्पद पर पंजीकरण कराये। उक्त जानकारी क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी डाॅ0 अरविन्द कुमार ने दी है।


 


     उन्होने बताया कि पर्यटन विभाग का प्रमुख्य उद्देश्य पर्यटको हेतु आवास, जलपान एवं मार्गीय सुविधा प्रदान किया जाना है, जिससे पर्यटन को बढावा मिले तथा पर्यटन स्थलों का विकास एवं प्रचार-प्रसार हो सकें, जो पर्यटन उद्योग के अन्दर आते है। उन्होने कहा कि पर्यटन विभाग के पास सभी आवास गृहो की संकलित सूचना होने से भविष्य में होटल उद्योग के लिए कारगर रणनीति बनाने तथा उसका प्रचार-प्रसार किए जाने में सहायक सिद्ध होंगा।


 


 


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form