इसबार जनपद में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक कक्षाओं में स्वेटर आपूर्ति जेम पोर्टल से होगी।।डीयम बस्ती!

 


बस्ती 11 सितम्बर


इस वर्ष बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्वेटर यूनिफॉर्म की आपूर्ति भारत सरकार द्वारा विकसित हवअमतदउमदज म उंतामज (जेम पोर्टल) से चयनित संस्थाओं द्वारा किया जाएगा। उक्त निर्देश जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दिए हैं। वे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनपद स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिया है कि स्वेटर की गुणवत्ता तथा साइज बच्चों के अनुसार होना चाहिए। शासन के निर्देशानुसार स्वेटर का वितरण 31 अक्टूॅबर तक अध्ययनरत सभी छात्र छात्राओं को किया जाए।


उन्होंने निर्देश दिया है कि चयनित संस्थाओं द्वारा निर्धारित मात्रा में स्वेटर की आपूर्ति विकास खंड स्तर पर किया जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापन करते हुए वितरण शुरू किया जाएगा तथा अपने क्षेत्र के स्कूलों में समय से उपलब्ध कराया जाएगा। स्वेटरो की एंट्री स्टॉक बुक में भी की जाएगी तथा वितरण का विद्यालयवार प्राप्ति पंजिका बनाई जाएगी। निरीक्षण के दौरान स्वेटर वितरण का सत्यापन किया जायेंगा।


जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रत्येक सप्ताह चयनित संस्था द्वारा आपूर्ति किए गए स्वेटर के संबंध में विकास खंडवार प्रगति से उन्हें अवगत कराएंगे। इसके साथ ही अपर मुख्य सचिव शिक्षा द्वारा जारी शासनादेश के सभी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने विकास खंड स्तर पर सत्यापन हेतु खंड शिक्षा अधिकारी तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी को संयुक्त रूप से नामित किया है।


बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि वर्तमान समय में कुल 195988 छात्र-छात्राएं विद्यालयों में पंजीकृत है, जिसमें 155006 प्राइमरी स्कूल में तथा 40982 उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत है। उन्होंने बताया कि जेम पोर्टल से संस्था का चयन करते हुए टेंडर की कार्यवाही 24 सितंबर तक पूरी कर ली जाए।


बैठक में डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, डायट के प्राचार्य, उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश, मुख्य कोषाधिकारी श्रीनिवास त्रिपाठी तथा बेसिक शिक्षा के वित्त एवं लेखाधिकारी उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form