होर्डिग लगा रहे युवक की गिरने से मौत

होर्डिग लगाते गिरने से युवक की मौत


जौनपुर ।


शहर कोतवाली क्षेत्र के शाही किला के पास मंगलवार की रात्रि   भारतीय जनता पार्टी का होर्डिंग लगाते समय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह युवक बेहद गरीब परिवार से था और जैसे तैसे मजदूरी कर अपने परिवार का जीविकोपार्जन करता था। बताते हैं कि जोगियापुर मोहल्ला निवासी 21 वर्शीय रोहित कुमार निषाद   शाही किले के पास लगे खंभे के ऊपर भाजपा की होर्डिंग बोर्ड लगा रहा था इसी दौरान करंट लगने से असंतुलित होकर किले की बाउंड्री में लगी नुकीली रेलिंग के ऊपर आ गिरा।जिससे रेलिंग की नुकीली छड़ उसके शरीर में धंस गई जिसके उसकी हालत  गंभीर होने के कारण आननफानन में उसे घटना स्थल से जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form