बस्ती 01 सितम्बर
, होम आईसोलेशन में रखें गये कोविड-19 के मरीजों द्वारा शर्ते न पूरी करने पर एल-1 हास्पिटल में शिफ्ट करने का निर्देश जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दिया है। पुलिस लाईन सभागार में आयोजित कोविड-19 की साप्ताहिक समीक्षा बैठक मंे उन्होने कहा कि होमआईसोलेशन में 17 दिन रहना अनिवार्य है। 09 से 10 दिन घर में रहने के बाद बाहर घूमता पाये जाने पर व्यक्ति को एल-1 हास्पिटल में शिफ्ट कर दिया जायेंगा।
उन्होने निर्देश दिया है कि गाॅव एवं वार्ड में गठित निगरानी समितिया इन पर निगरानी रखें तथा बाहर घूमता पाये जाने पर तत्काल एसडीएम को सूचित करें। इस कार्य में ग्राम प्रधान एवं आशा विशेष सतर्कता बरते यदि प्रधान द्वारा सहयोग नही किया जाता है तो इसकी लिखित सूचना डीपीआरओ को दें।
उन्होने निर्देश दिया है कि प्रत्येक कोरोना पाॅजिटिव केस के आस-पास, अगल-बंगल एंव सामने 15 से 20 लोगों की कान्टैक्ट टेªसिंग करने का प्रोटोकाल है। सर्वे टीम इसका अनुपालन करते हुए मरीज के आस-पास 15 से 20 लोगों का कोरोना टेस्ट कराना सुनिश्चित करें।
उन्होने स्पष्ट किया है कि प्रत्येक कन्टेनमेन्ट जोन में सर्वे करने के लिए कई टीमें जायेंगी तथा एक साथ वहाॅ रहने वाले लोगों का सैम्पल एकत्र करेंगी। कन्टेनमेन्ट जोन से कोई व्यक्ति बाहर न जाये इसकी जिम्मेदारी वहाॅ तैनात पुलिस कर्मियों की होगी।
जिलाधिकारी ने दुबौलिया तथा गौर में कोरोना पाॅजिटिव केस के हाई एंव लों रिस्क वाले कान्टैक्ट का पर्याप्त सैम्पल न कराने पर असंतोष व्यक्त किया। दुबौलिया में 1191 के सापेक्ष 11 तथा गौर में 1358 के सापेक्ष 20 लोगों का सैम्पल लिया गया है। समीक्षा में उन्होने पाया कि जिले में कुल 79746 का एन्टीजन, आरटीपीसीआर तथा टु्रनेट मशीन से टेस्ट कराया गया है। इसमें से 2392 केसेज का कान्टैक्ट ट्रेस करके सैम्पल किया है।
उन्होने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि सर्वे टीम के साथ लेखपाल एवं पुलिस कर्मी को अवश्य तैनात करें। उन्होने कोरोना पाॅजिटिव मरीजो को फैसिलिटी एलाटमेन्ट, होमआईसोलेशन, गूगल सीट पर अपडेशन, दवाओं, एन्टीजन किट, होम आईसोलेशन के लिए मेडिसिन किट आदि की उपलब्धता की समीक्षा किया।
बैठक में एडीएम रमेश चन्द्र, सीएमओ डाॅ0 एके गुप्ता, ज्वाइंट मजिस्टेªट नन्दकिशोर कलाल, उप जिलाधिकारी आशराम वर्मा, नीरज प्रसाद पटेल, आनन्द श्रीनेत, डाॅ0 सीके वर्मा, डाॅ0 फखरेयार हुसैन, डाॅ0 सोमेश श्रीवास्तव, प्रभारी चिकित्साधिकारीगण उपस्थित रहें।