ग्रामीणों ने प्रधान पर लगाया भ्र्ष्टाचार का आरोप,कलक्टर से भी मिले

बस्तीः


सल्टौवा विकास खण्ड के घुरहूपुर ग्राम प्रधान पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुये ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायती पत्र देकर जांच की मांग किया है। गांव के परमात्मा प्रसाद पुत्र स्व. अछैबर सहित दर्जन भर ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान निजी स्वार्थों के चलते पहले से प्रस्तावित जमीन पर पंचायत भवन न बनवाकर अपने घर के निकट बनवा रहे हैं जहां आने जाने का रास्ता भी सुगम नही है।


 


निर्माणाधीन भवन पर जाने के लिये जेसीबी से रास्ता बनवाया जा रहा है जो मनरेगा मजदूरों से करवाया जाना चाहिये। इतना ही नही प्रधान ने पंचायत भवन बनवाने के लिये सैकड़ों पौधें को कटवा डाला जो अभी कुछ ही वर्ष पहले रोपे गये थे। भवन निर्माण में घ्रटिया किस्म की ईंट व मसालों का प्रयोग किया जा रहा है। शिकायती पत्र में यह भी कहा गया है कि रामकेवल मौर्या के घर से इण्टरलाकिंग कराई गयी है जिसकी लम्बाई चौड़ाई अधिक दिखाकर भुगतान प्राप्त किया गया है। कई ऐसे काम भी दिखाये गये हैं जो मौके पर है हीं नही, जबकि अधिकारियों की मिलीभगत से भुगतान प्राप्त कर लिया गया है। ग्रामीणों ने पूर मामले में निष्पक्ष जांच करवाकर दाषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग किया है जिससे सरकारी धन के दुरूपयोग करने वालों को सबक मिले।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form