गोरखपुर सेवायोजन कार्यकी की बेहतर पहल रोजगार के प्रति प्रवासी मजदूरों को मिल रहा लाभ

सेवायोजन कार्यालय द्वारा निजी क्षेत्र में भी बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के प्रयास किये जा रहे है। सेवायोजन कार्यालय द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों एवं नियोजकों को एक ही स्थान पर आमंत्रित कर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है जिसमें नियोजक अपनी आवश्यकतानुसार बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन करते है तथा बेरोजगार अभ्यर्थियों को भी अपनी इच्छानुसार संस्थान/कंपनी चयन करने की सुविधा उपलब्ध रहती है।


यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया है कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु सर्व प्रथम जाब सीकर को सेवायोजन पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना आवश्यक है। बेरोजगार अभ्यर्थियों के समान ही नियोजकों के लिए भी उक्त पोर्टल पर पंजीकरण की व्यवस्था की गयी है। पंजीकरण के उपरान्त नियोजक अपने संस्थान की रिक्तियों को सेवायोजन पोर्टल पर अपलोड कर सकते है। उक्त अधिसूचित रिक्तियों के सापेक्ष जिन बेरोजगार अभ्यर्थियों की प्रोफाइल मैच करती है उनको सिस्टम जनरेटेड मेल प्रेषित की जायेगी कि आपकी शैक्षिक योग्यता कौशल एवं अनुभव के अनुरूप रिक्तियां पोर्टल पर अपलोड की गयी है। अतः प्रथम आओं प्रथम पाओं के आधार पर निर्धारित संख्या तक आवेदन कर सकते है। ऐसे आवेदित अभ्यर्थियों की सूची नियोजक एवं एडमिन पैनल पर प्रदर्शित करने की व्यवस्था भी पोर्टल पर की गयी है। जिलाधिकारी ने बताया है कि एक अप्रैल से 31 अगस्त 2020 तक जनपद में कुल 6 रोजगार मेले आयोजित कर 925 का चयन किया गया है।


जिलाधिकारी ने आगे बताया है कि सेवायोजन कार्यालय निजी एवं सरकारी विद्यालयों/महा विद्यालयों में छात्र/छात्राओं को करियर काउंसलिंग के अवसर उपलब्ध करने के प्रयास किये जा रहे हैं। सेवायोजन कार्यालय द्वारा करियर काउंसलर के माध्यम से रोजगार परक शिक्षा विषय विशेषज्ञों द्वारा छात्र/छात्राओं को जागरूक करने के लिए यह सुविधा उपलब्ध करायी गयी है।


वित्तीय वर्ष 2020-21 में निदेशालय द्वारा करियर काउंसलिंग की कार्य योजना कार्यालय को प्राप्त होता है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में गोरखपुर का लक्ष्य 36 है जिसको प्रतिमाह 4 विद्यालयों में करियर काउंसलिंग सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से आयोजित किया जाता है। सेवायोजन विभाग द्वारा प्रवासी/निवासी मजदूरों के लिए जनपद के ब्लाक स्तर पर करियर काउंसलिंग कराया जा रहा है। ब्लाक स्तर पर क्षेत्र की जनता को करियर काउंसलिंग का लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बताया है कि वर्ष 2019-20 में पंजीकृत अभ्यर्थियों की संख्या 5452 है, वर्ष में रोजगार मेलों के माध्यम से चयनितों की संख्या 4148 है तथा आयोजित करियर काउंसलिंग शिविरों की संख्या 44 एवं वर्ष 2019-20 में करियर काउंसलिंग के माध्यम से लाभान्वितों की संख्या 7154 है।


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form