गोरखपुर में गन्ना और बागवानी की अपूर्व सम्भावना !

 


  गोरखपुर 29 सितम्बर 


जनपद में बागवानी कृषि एवं गन्ना विकास की प्रबल संभावनाएं है, आवश्यकता है कि इन फसलों के क्षेत्र विस्तार के साथ ही गुणवत्तायुक्त


उतपादन एवं उत्पादकता में वृद्धि के तकनीकों का अंगीकरण किया जाये ताकि आधुनिक तकनीकों के सहयोग से किसानों की आय में वृद्धि हो सके। किसानों की आय आगामी वर्षों में दोगुनी करने में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना कार्यक्रम का अंगीकरण सहायक सिद्ध हो सकता है। इस विधा को अपनाकर जहां हम एक तरफ भूजल का संचयन कर सकेंगे वही दूसरी ओर पौधों की सिंचाई पर उपयोग होने वाली जल मात्रा का सदुपयोग कर गुणवत्तायुक्त उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि कर सकते है और लागत में कमी लाकर कृषक अपनी उपज से अधिक आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकते है।


लाभार्थी कृषक यदि अपनी फसल की सिंचाई सूक्ष्म सिंचाई तकनीकों, संयत्रों को अपनाकर करते है तो लागत में कमी लाकर आय में वृद्धि की जा सकती है और प्रदेश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते है।


यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया है कि योजना अन्तर्गत जनपद के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए ड्रीप एरिगेशन सिस्टम हेतु 905 हे0 एवं स्प्रिंकलर सिस्टम स्थापना हेतु 1810 हे0 भौतिक लक्ष्य निर्धारित है जिसके सापेक्ष कृषकों का चयन कर उनका पंजीकरण कराया जा रहा है तथा डीबीटी के माध्यम से अनुदान राशि का भुगतान किया जा रहा है। योजना अन्तर्गत मण्डल के जनपदों हेतु लघु सीमान्त कृषकों को कुल इकाई लागत का 90 प्रतिशत अनुदान तथा समान्य कृषकों को 80 प्रतिशत अनुदान देय है।


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form