गोरखपुर में दिव्यांगों के लिए उपकरण वितरण शिविर 3 से

 


गोरखपुर 30 सितम्बर।


दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांग जनों को सुगमता पूर्वक जीवन यापन करने हेतु कृत्रित अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत विभिन्न सहायक उपकरण यथा ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी, कान की मशीन, एम.आर. किट, स्मार्ट केन तथा यू.पी.आई.डी. कार्ड पंजीकरण पात्र दिव्यांग जनों का चिन्हांकन शिविर 3 अक्टूबर से अक्टूबर के मध्य विकास खण्डों व सदर क्षेत्रों में आयोजित किया जाना है।


उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया है कि उरूवा,बेलघाट, कौड़ीराम एवं गगहा विकास खण्ड परिसर में 3 अक्टूबर को, सहजनवा, गोला, बड़हलगंज व बासगांव में 5 अक्टूबर को, कैप्यिरगंज, पिपरौली, पाली एवं खजनी में 6 अक्टूबर को, जंगल कौड़िया ब्रहमपुर, सरदारनगर एवं खोराबार 7 अक्टूबर को, पिपराइच, भटहट, चरगावा विकास खण्ड परिसर में 8 अक्टूबर को तथा जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र सीमापुर नेत्र हास्पिटल में शिविर का आयोजन का समय पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित है। कृतिम अंग/उपकरण/यू0डी0आई0डी0 पंजीकरण हेतु दिव्यांग लाभार्थी के दिव्यांगता प्रमाण, आधार कार्ड, कोई अन्य पहचान पत्र यथा वोटर आइडी कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड आदि तथा आय प्रमाण पत्र की छाया प्रति व एक फोटो लाना अनिवार्य है।


जिलाधिकारी नगर आयुक्त सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये है कि वे अपने विकास खण्ड के निर्धारित तिथियों को ऐसे पात्र दिव्यांग जन जिन्हें विभाग द्वारा विगत 3 वर्षों में किसी भी प्रकार का सहायक उपकरण प्राप्त न हुआ हो (बच्चों हेतु एक वर्ष) को विभिन्न कृत्रिम अंग/सहायक उपकरणों से लाभान्वित किये जाने हेतु आवश्यक व्यवस्था/कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।    


 


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form