गोरखपुर में भवन सन्निर्माण श्रमिको व कामगारों के लिए मिशन मोड प्रोजेक्ट चलेगा!

गोरखपुर 06सितम्बर 


भारत सरकार के निर्देश पर भवन एवं अन्य सन्निर्माण श्रमिको के पंजीयन, उनके नवीनीकरण तथा हितलाभ योजनाओ  में आच्छादन के सम्बंध में माह जुलाई 2020 से सितम्बर 2020 के मध्य मिशन मोड प्रोजेक्ट  चलाये जाने का निर्देश प्राप्त है। उक्त अवधि मंे छूटे हुए भवन निर्माण श्रमिको का शतप्रतिशत पंजीयन, पूर्व में पंजीकृत श्रमिको का नवीनीकरण तथा समाजिक सुरक्षा की हितलाभ योजनाओ में श्रमिको को शतप्रतिशत आच्छादन की कार्यवाही किया जाना है।


कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए श्रम विभाग द्वारा आनलाइन पंजीकरण पर जोर दिया जा रहा है, निर्माण श्रमिक स्वयं अपना पंजीकरण एवं नवीनीकरण जनसेवा केन्द्र/सी0एस0सी0 पर जाकर स्वयं करा सकता हैै। श्रमिक की आयु 18 से 60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा पंजीयन हेतु आधार नम्बर, मोबाइल नम्बर तथा बैंक विवरण एक फोटो एवं पारिवारिक विवरण आदि की आवश्यकता होगी, संबंधित पंजीकर्ता अधिकारियों द्वारा आवेदन प्रपत्रों की जांच टेलीफोन/वीडियों काल के द्वारा की जायेगी। जिससे की शत प्रतिशत छुटे हुए भवन एवं अन्य सन्निर्माण श्रमिकों का पंजीयन एवं पूर्व में पंजीकृत श्रमिकों का नवीनीकरण कराया जा सके।


उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कलाकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत श्रमिक को पंजीकृत होने के लिए निर्माण कार्य से जुडा़ होना आवश्यक है, इनमें बेल्डिंग, बढ़ई, राज मिस्त्री, राजगीर लेबर, कुआ खोदना, रोलर चलाना, छप्पर डालने वाला, प्लम्बर, सड़क निर्माण लगे श्रमिक, मिक्सर मशीन चलाने वाला, पुताई, इलेक्ट्रिक वर्क, हथौड़ा चलाने का कार्य, सुरंग निर्माण, टाइल्स लगाने का कार्य, खनिकर्म, निर्माण स्थल पर चैकीदार, चुना बनाना, ईट-भट्ठे पर कार्य, खिड़की ग्रील, दरवाजे निर्माण आदि में लगे श्रमिको को निर्माण श्रमिक माना जाता है।


अतः निर्माण कार्य में लगें निर्माण श्रमिकों से अपील है कि वह स्वयं बेबध्म्.कपेजतपबज (जन सेवा केन्द्र) के माध्यम से पंजीयन एवं पंजीकृत श्रमिक अपना नवीनीकरण करायें, जिससे उन्हें बोर्ड द्वारा संचालित हितलाभो से आच्छादित कराया जा सके। उक्त जानकारी उप श्रम आयुक्त ने दी है।


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form