गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के लिए यूपीडा द्वारा रु0 274.88 करोड़ का भुगतान
अवमुक्त,जनपद गोरखपुर के लिए रु0 70 करोड़, जनपद अम्बेडकर नगर के
लिए रु0, 152.88 करोड,जनपद आजमगढ़ के लिए रु0 52 करोड, अवमुक्त
किये गये,
गोरखपुर 07 सितम्बर 20। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए यूपीडा द्वारा जनपद गोरखपुर, अम्बेडकर नगर व आजमगढ़ को रु0 274.88 करोड़ की कुल धनराशि भुगतान हेतु अवमुक्त कर दी गयी है। जिसमें जनपद गोरखपुर के लिए रु0 70 करोड़, जनपद अम्बेडकर नगर के लिए रु0 152.88 करोड़ व जनपद आजमगढ़ के लिए रु0 52 करोड़ शामिल हैं।
यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा इस धनराशि को जनपद गोरखपुर, अम्बेडकर नगर व आजमगढ़ के जिलाधिकारियों को सौंपते हुए निर्देशित किया गया कि एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए इन जिलों के किसानों से ली गयी जमीन का भुगतान 01 माह के भीतर करना सुनिश्चित करें ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य में भी कोई व्यवधान उत्पन्न न हो।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गोरखपुर क्षेत्र के विकास को ध्यान में रखते हुए गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है। परियोजना को क्रियान्वयन हेतु 02 पैकेजों में विभक्त किया गया है। पैकेज 1 का निर्माण कार्य 10.02.2020 से एवं पैकेज-2 का निर्माण कार्य दि019.06.2020 से प्रारम्भ कर दिया गया है। दिनांक 10.09.2020 तक 67.97 प्रतिशत क्लीयरिंग एण्ड ग्रबिंग एवं 13.22 प्रतिशत मिट्टी का कार्य पूर्ण हो चुका है।
यह एक्सप्रेसवे जनपद गोरखपुर में गोरखपुर बाईपास एन0एच0-27 ग्राम-जैतपुर के पास से प्रारम्भ होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर जनपद आजमगढ़ में समाप्त होगा। एक्सप्रेसवे की लम्बाई 91.352 किमी0 है। इस एक्सप्रेसवे से जनपद गोरखपुर, अम्बेडकरनगर, संतकबीरनगर, आजमगढ़ लाभान्वित होंगे। यह एक्सप्रेसवे 04 लेन चैड़ा (06 लेन तक विस्तारणीय) तथा संरचनाएं 06 लेन चैड़ाई का बनायी जायेंगी। अब गोरखपुर क्षेत्र भी प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सीधे जुड़ जाएगा।