मिल्कीपुर,अयोध्या
हरिनाथपुर गांवों में उस समय सनसनी फैल गई। जब गन्ने के खेत में एक विशालकाय अजगर को ग्रामीणों ने देखा । ग्रामीणों ने गन्ने के खेत में अजगर होने की सूचना पीआरबी पुलिस के साथ वन विभाग को दी। सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से अजगर को पकड़ लिया। प्राप्त समाचार के अनुसार वन रेन्ज कुमारगंज अंतर्गत हरिनाथपुर गांव से सटे गन्ने के खेत में ग्रामीणों ने सोमवार को एक विशालकाय अजगर को देखते ही 112पुलिस के साथ-साथ क्षेत्रीय वन अधिकारी कुमारगंज को सूचना दी
सूचना मिलते ही क्षेत्रीय वन अधिकारी ने तत्काल बीट प्रभारी को मौके पर जाने का निर्देश दिया। मौके पर पहुंचे बीट प्रभारी रामप्रकाश, शीतला यादव, महेश यादव, पवन कुमार ,धर्म प्रकाश की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से अजगर को कड़ी मशक्कत के बाद गन्ने के खेत से पकड़कर वन रेंज कार्यालय कुमारगंज ले आए। क्षेत्रीय वन अधिकारी अशोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गए अजगर को गोमती नदी से सटे देवगांव जंगल में छोड़ दिया गया है।