एयर क्राफ्ट आज़मगढ़ के सरायमीर में गिरा, प्रशिक्षु पायलट की मौकेपर ही म्रत्यु


 


मनोज श्रीवास्तव/लखनउ


।उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के सरायमीर में एक एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। इसमें पायलट की मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक सरायमीर थाने कर एक गांव में लगभग 11:20  बजे एक एयरक्राफ्ट गिर गया। ट्रेनी पायलट की मौके पर मौत हो गयी। इस संदर्भ में सरायमीर थाने के एसएचओ अनिल सिंह ने दोका सामना को बताया कि रायबरेली के फुर्सतगंज रनवे से ट्रेनी एयरक्राफ्ट उड़ा था। जिसे मऊ तक जाकर वापस लौटना था। किसी कारण एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो कर गिर गया। घटना में ट्रेनी पायलट की मौत हो गयी है। जिनकी पहचान कोणार्क सरन के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है।


उन्होंने ने कहा कि एयरक्राफ्ट में एक ही पायलट था। ग्रामीणों को भ्रम हो गया होगा। ग्रामीणों के मुताबिक दो लोग पैराशूट से कूदे थे। इसमें पायलट का शव ग्रामीणों ने खोज लिया, जबकि दूसरे का अभी पता नहीं चला है। खबर की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने एयरक्राफ्ट के मलवे से 400 मीटर दूर एक व्यक्ति  घायल पड़ा था। 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form