दिव्यांग सफाई कर्मी स्थाई करण सेवंचित

बस्ती, 04 सितम्बर 2020।


जनपद के तमाम सफाईकर्मियों को एसीपी का लाभ अभी तक नही मिला है। साथ ही 49 दिव्यांग सफाईकर्मी स्थायीकरण से वंचित ाह गये हैं। शेष कर्मचारियों को एसीपी का लाभ दिलाने तथा 49 दिव्यांग सफाईकर्मियों को स्थायी किये जाने की मांग को लेकर उ.प्र. पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अजय कुमार आर्या एवं महामंत्री रूद्रनारायन उर्फ रूदल ने जिला पंचायती राज अधिकारी को ज्ञापन दिया।


ज्ञापन में दोनो मांगों पर सहानुभितपूर्वक विचार करते हुये शीघ्र पूरा किये जाने की मांग की गयी है। अजय आर्या ने कहा संगठन सफाईकर्मियों की मांगों और उनके हितों की रक्षा के लिये लगातार संघर्षरत है।


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form