बस्ती 08 सितम्बर 2020 सू०वि०, विभिन्न स्तरों से प्राप्त हो रही शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्राम पंचायतों में कार्यरत सफाई कर्मियों के स्थानान्तरण/सम्बद्धीकरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है। डीपीआरओ को भेजे गये पत्र में उन्होने कहा है कि ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मियों के स्थानान्तरण या सम्बद्धीकरण से कई राजस्व गाॅव खाली हो गये है। यहाॅ जनहित के कार्य एवं साफ-सफाई प्रभावित हो रहा है, जो कि उचित नही है। उन्होने स्थानान्तरण एवं सम्बद्धीकरण के लिए उनका अनुमोदन प्राप्त करने का निर्देश दिया है।