बस्ती 02 सितम्बर 2020
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देश पर जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव ने विकास भवन के विभिन्न कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इसमें कुल 37 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। इनका 01 दिन का वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया गया है। इसी प्रकार ब्लाक रूधौली, बस्ती सदर, रामनगर, हर्रैया, कप्तानगंज, कुदरहाॅ एवं गौर के कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। गौर में दो कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये।
जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग में विवेक त्रिपाठी, अद्याराम पाण्डेय, झिनकू, श्रम विभाग में मो0 फाहीम, युवा कल्याण में ऊषा देवी, सहकारिता विभाग में प्रकाश चन्द्र, गन्ना विभाग मेें महबूब अली खाॅ, रामनवल, राधवेन्द्र सिंह, पंचायती राज विभाग में हीरालाल यादव, कुसुम लता, ऊषा देवी, बृजेश कुमार त्रिपाठी, वित्त विकास निगम में रामकुमार, मैनुउद्दीन, अर्थ एवं संख्या विभाग में अवधेश कुमार सिंह, मो0 सिद्दीकी तथा विकास खण्ड कार्यालय गौर में रामसुरेश चैधरी, संदीप कुमार सिंह अनुपस्थित पाये गये।