कर्मचारी विरोधी नीतियों को लेकर किया प्रदर्शन
जौनपुर। केन्द्रीय महासंघ के आहवान पर अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ तृतीय श्रेणी मण्डल जौनपुर के सदस्यों ने भोजन अवकाश के समय प्रधान डाकघर के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन किया । इस दौरान डाक कर्मचारियोें ने हाथ में तख्त लेकर कर्मचारी विरोधी नीतियों का विरोध किया और नोरबाजी किया। कर्मचारियों ने मांग किया कि निजीकरण बन्द किया जाय। 30 वर्ष की सेवा या 55 वर्ष आयु में सेवा निवृत्ति का आदेश तथा एनपीएस वापस लिया जाय। बताया गया कि यह विरोध प्रदर्शन पूरे भारत में आयोजित किया गया। प्रदर्शन में अध्यक्ष सभाजीत, सचिव राम उजागिर यादव, हरिकेश यादव, मझडलीय सचिव राजेश सिंह, सुशील वर्मा, शकील अहमद, श्रवण कुमार, हीरालाल यादव, संजय सिंह, मोहित राम आदि मौजूद रहे।