चेकिंग मे 12 स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित ,कलक्टर ने कहा न काम न दाम!

बस्ती 22 सितम्बर ,उत्तरप्रदेश


, 21 सितम्बर को विभिन्न सीएचसी/पीएचसी पर कार्यरत 12 कर्मचारी जाॅच में अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने ‘‘नो वर्क नो पे‘‘ के आधार पर उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। अनुपस्थित पाये गये 06 स्थायी तथा 06 संविदा/आउटसोर्सिंग के कर्मचारी है। 


       स्थायी कर्मचारियों में सीएचसी रूधौली में 01 कर्मचारी चिकित्साधिकारी डाॅ0 अभिषेक कुमार, मरवटिया में 01 कर्मचारी एच0टी0 श्रीमती शान्ति देवी, बनकटी में 02 कर्मचारी श्रीमती नीलम कन्नौजिया एवं स्वीपर श्री अब्दुल रहीम तथा हर्रैया में 02 कर्मचारी ए0एन0एम0 श्रीमती पुष्पा तिवारी एवं ए0एन0एम0 श्रीमती नीलम श्रीवास्तव ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाये गये। 


 


      इसी प्रकार संविदा/आउटसोर्सिंग कर्मचारियों में सीएचसी विक्रमजोत में 01 कर्मचारी आप्टोमेट्री प्रभाकर श्रीवास्तव, बनकटी में 02 कर्मचारी काउन्सलर पूजा सिंह एवं स्टाफ नर्स रीना चैधरी, कुदरहा में 01 कर्मचारी स्टाफ नर्स दिनेश, गौर में 01 कर्मचारी ए0एन0एम0 ममता गुप्ता तथा साऊघाट में 01 कर्मचारी एमओआरएमबीके डाॅ0 माधवी सिंह ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाये 


 


 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form