जमीनी विवाद में दो खेमों में हुई गुटबंदी पर पुलिस ने दर्ज किया केस"
* पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस, चार गिरफ्तार।
* धरमगंज बाजार में तैनात की गई है पुलिस फोर्स।
मिल्कीपुर,अयोध्या।
इनायतनगर थाना क्षेत्र के धर्मगंज बाजार में बैनामे की भूमि पर दबंगई के बल किए जा रहे अवैध कब्जे को लेकर हुए विवाद में इनायतनगर पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। गुरुवार को जमीन कब्जेदारी को लेकर दो पक्ष पुलिस फोर्स के सामने ही धरमगंज बाजार में भिड़ गए थे।
बताया गया कि एसडीएम मिल्कीपुर द्वारा इनायतनगर पुलिस के माध्यम से अवैध कब्जे को रोके जाने के बावजूद भी असलहे के बल पर निर्माण कराने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। अवैध कब्जेदार की ओर से बुलाए गए दबंग युवकों की अवैध पिस्टल छीना झपटी में मौके पर ही गिर गई थी। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस की सूझबूझ से बड़ी घटना होते-होते बच गई थी। मौके पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने आनन-फानन में कई थानों की पुलिस बुला लिया था।
बताया गया कि इनायत नगर थाना क्षेत्र के खड़भड़िया बहुरावां मार्ग के किनारे स्थित धर्मगंज बाजार में राजस्व ग्राम पलिया प्रतापशाह के राजस्व अभिलेखों में दर्ज गाटा संख्या 742 ख में खातेदार रामअवतार से 40×30 फुट के प्लाट का बैनामा संतोष कुमार सिंह निवासी घाटमपुर द्वारा लिया गया है। बताया जाता है कि उक्त भूखंड खाली पड़ा हुआ था जिस पर कुमारगंज थाना क्षेत्र के हरदोईया निवासी ध्रुव यादव के लेखपाल बेटे अरविंद कुमार जोकि वर्तमान में आजमगढ़ जनपद में लेखपाल पद पर तैनात है द्वारा बृहस्पतिवार को जबरन निर्माण शुरू कर दिया गया। जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी और छीना झपटी तक हुई थी।
इसी दरमियान छीना झपटी में एक पिस्टल भी गिर गई थी। वही इस बारे में घाटमपुर निवासी संतोष सिंह का कहना है कि भाजपा नेता जयप्रकाश सिंह हत्याकांड में मेरे द्वारा जय प्रकाश सिंह के पक्ष में बड़े पैमाने पर मामला उठाया गया था। जिससे नाराज नान्ह यादव के समर्थकों ने गुरुवार को नान्ह यादव के तेरहवीं के दिन मेरी हत्या की साजिश रची थी।लेकिन पुलिस सक्रियता की वजह से मेरी जान बच गई। वहीं लेखपाल अरविंद यादव का कहना है कि यह जमीन मेरे पूर्वजों की है। संतोष सिंह दबंग किस्म का व्यक्ति हैंं। जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं। इनायतनगर इंस्पेक्टर विजय सेन सिंह ने बताया कि इस मामले में 9 लोगों संतोष सिंह, अवधेश सिंह, अंकित तिवारी अनिल यादव, विपिन यादव, अरविंद यादव, विनोद यादव, मोहम्मद आरिफ नूरेन अहमद के खिलाफ मारपीट, छीना झपटी, दबंगई सहित 7 क्रिमिनल एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। जिसमें से अरविंद यादव, विनोद यादव, मोहम्मद आरिफ व नूरेन अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।